Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर सरयू नदी में डूबी बहनों का तीसरे दिन मिला शव

सरयू नदी में डूबी बहनों का तीसरे दिन मिला शव

0

◆ रील बनाते समय डूबी एक अन्य युवती का शव बरामद


 अंबेडकर नगर। चांडीपुर घाट पर नहाते समय सरयू नदी में डूबी दो बहनों का शव शनिवार को तीसरे दिन एसडीआरएफ की टीम ने बरामद कर लिया। जबकि बच्चे का शव शुक्रवार की देर शाम बरामद किया गया था।  मालूम हो राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के चाण्डीपुर में स्थित सरयू नदी में बीती छः मई की दोपहर में 13 वर्षीय धोनी निवासी चौतरा गोरखपुर, अपनी मौसी 18 वर्षीय रेशम तथा 20 वर्षीय शीलू निवासी नरवा पीतांबरपुर डूब गए थे। बताया जाता है कि धोनी अपनी मांँ के साथ नरवा पीताम्बर पुर गांव में ननिहाल आया था। धोनी अपनी मां व मौसी के साथ गुरुवार को सरयू नदी में स्नान करने के लिए गया था। स्नान करने के दौरान पैर फिसलने के कारण धोनी नदी की गहराई में चले जाने से डूबने लगा इसे देखकर बचाव की जद्दोजहद में जुटी रेशम और शीलू खुद अपने को भी संभाल नहीं पाई और नदी में डूब गयी।धोनी की मां के गुहार पर मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव के तमाम प्रयास करने के साथ मामले की सूचना पुलिस को दिया थोड़ी देर बाद ही थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी के अलावा उपजिलाधिकारी सदानंद सरोज क्षेत्राधिकार आलापुर राम बहादुर सिंह भी मौके पर पहुंँच गए। नदी में डूबे तीनो को स्थानीय लोगों के साथ गोताखोरों की मदद लेकर  देर शाम तक तलाश कराया गया लेकिन तीनों मे से एक का भी पता नहीं लग सका। दूसरे दिन एसडीआरएफ की तीन टीमों एवं गोताखोरों ने पूरे दिन डूबे तीनों लोगों को ढूंढते रहे, परन्तु देर शाम सिर्फ धोनी का शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ की तीन टीमों प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में तीसरे दिन भी सर्च आपरेशन चलाया। दोपहर में  दोनों बहनों रेशम मिश्रा और शीलू मिश्रा का शव बरामद कर लिया साथ ही एक और युवती का शव बरामद किया गया जो बीते पांच मई को कम्हारिया घाट पर रील बनाते हुए गहरे पानी में गिरकर डूब गई थी। सभी शवों को पुलिस अपने कब्जे में लेकर अन्यत्र परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version