Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर रिश्वत खोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम दौड़ा कर रंगे हाथ पकड़ा

रिश्वत खोर लेखपाल को एंटी करप्शन टीम दौड़ा कर रंगे हाथ पकड़ा

0

अम्बेडकर नगर। रिश्वतखोर लेखपाल अन्ततः एन्टीकरप्शन टीम के हाथों दस हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा ही गया। भीटी क्षेत्र में रिश्वतखोर के आतंक का पर्याय बना तहसील क्षेत्र के सेमरी,खंडहरा, महरुआ, नरसिंहदास पुर, क्षेत्र में लगातार पांच वर्षों से अंगद की पांव की जमायें बैठा था। चर्चा है कि नीलगाय की तरह चरता खाता, लेखपाल जितेन्द्र कुमार वर्मा को यह नहीं पता था कि ऊटपहाड के  नीचे आने वाली  कहावत एक दिन हमारे ही साथ चरितार्थ होती सिद्ध होगी। शिकायतकर्ता संदीप कुमार यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी सैदपुर थाना दोस्तपुर जनपद सुल्तानपुर ने एक प्रार्थना पत्र देकर उपजिलाधिकारी भीटी के समक्ष पेश होकर दिया । शिकायतकर्ता के अनुसार  एक  जमीन राजस्व ग्राम खंडहरा थाना महरूआ तहसील भीटी में गाटा संख्या 263, 264, 265 रकबा लगभग ढाई विस्वा, बैनामा की जमीन है जिसको पड़ोसी जमीन वाले निर्माण करने नहीं दे रहे हैं सभी का कहना है कि पहृले अपनी जमीन की निशानदेही व पैमाइश करा लीजिए तब बनाओ।इस लिए मेरे जमीन की निशानदेही करा दिया जाये।जिस पर  उपजिलाधिकारी  भीटी द्वारा बीते 24 जुलाई को थानाध्यक्ष महरुआ, और राजस्व निरीक्षक महरुआ,व क्षेत्रीय लेखपाल को निशान देही के लिए आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया गया। तथा उस प्रार्थना पत्र को लेकर पीड़ित संदीप ने थाना प्रभारी , कानून गो से मिला सभी ने कहा कि लेखपाल को तैयार करो चल कर निशानदेही करा दिया जायेगा ,और कहा यह प्रार्थना पत्र लेखपाल को दे दो।



प्रार्थी लेखपाल से मिलकर अपनी जमीन की निशानदेही के लिए एस डी एम द्वारा दिये गये आदेश वाले प्रार्थना पत्र को दिया। प्रार्थना पत्र पढ़कर लेखपाल ने कहा कि तुम्हारे मामले में नाप जोख करने पड़ेंगे लम्बा काम है इसके लिए आपको दस हजार रुपए देने होंगे अलग से बिना दिये निशानदेही सम्भव नहीं है। शिकायतकर्ता द्वारा बहुत दिनों तक विनय,मिन्नत, अनुनय, किया फिर भी लेखपाल तैयार नहीं हुए। शिकायतकर्ता ने अपने मन में ठान लिया कि घूस देना और घूस लेना दोनों अपराध है।इस लिए उसने सीधे एन्टीकरप्शन टीम अयोध्या से सम्पर्क कर घूस देते लेखपाल जितेन्द्र कुमार वर्मा को महरुआ बाजार में पकड़वा दिया। लेखपाल जितेन्द्र कुमार वर्मा को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फ़ैल गई। जिसने भी सुना सभी ने आरोपी लेखपाल के करगुजारियों से तरस्त थे। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता हिन्दू युवा वाहिनी जनपद अम्बेडकर नगर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष सूर्यमणि यादव ने कहा कि ज़ुल्म, ज्यादाती, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई सदैव जारी रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version