Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या राम नवमी को लेकर प्रशासन ने की है व्यापक तैयारी

राम नवमी को लेकर प्रशासन ने की है व्यापक तैयारी

0
नितीश कुमार, जिलाधिकारी अयोध्या

अयोध्या। रामनगरी में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद इस बार की रामनवमी भव्य तरह से मनाई जाएगी। रामनवमी पर अयोध्या आने वाली भारी भीड़ को लेकर प्रशासन ने तैयारियां की है।

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि सेक्टर जोनल, मजिस्ट्रेट लागू रहता है। जिसमें पुलिस और मजिस्ट्रेट लगे रहते हैं। पूरी तरह से व्यापक व्यवस्था के इंतजाम होते है। पूर्व से ही सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था है। वही रामनवमी पर्व मे सुरक्षा किस दृष्टिगत और भी सुरक्षा मंगाई जाती है। इसके साथ- साथ जल बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाती है। जिसके तहत जल पुलिस और एनडीआरएफ टीम रहेगी। उन्होंने स्नान करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की बैरेकटिंग के बाहर न जाएं उसके अंदर ही स्नान करें।

उन्होंने बताया कि सभी क्षेत्रों में पार्किंग की सुविधा के सात बफर एरिया बनाया जा रहा। जिसके साथ-साथ साफ -सफाई और पेयजल की व्यवस्था व्यापक तरह से की जा रही। अस्थाई स्वास्थ्य शिविर लगा जा रहे हैं। रामनवमी के मौके पर मंदिर मैं दर्शन की अवधि ट्रस्ट से बात करके बढ़ाया गया है। जिससे श्रद्धालुओं को अच्छी सुविधा के साथ सुगम दर्शन भगवान राम का कर सकेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version