◆ राजस्व एवं वसूली सम्बधी प्रगति की समीक्षा में बोले जिलाधिकारी
अयोध्या। राजस्व एवं वसूली सम्बधी प्रगति की समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित बैठक में की गई। जिलाधिकारी ने राजस्व के वसूली में पाया कि कोर्ट क्लेम का वसूली प्रमाण पत्र जिन-जिन तहसीलों में लंबित है प्राथमिकता के आधार पर वसूली कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा सम्बंधित के विरूद्व कार्यवाही होने हेतु विवश होना पड़ेगा।
जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की समीक्षा में हाउस टैक्स व वाटर टैक्स की वसूली, नगर निगम की वसूली संतोषजनक नही होने पर सम्बंधित अधिकारियों को वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिये। अगले महीने में ए प्लस श्रेणी प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने राजस्व वादों में लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक से आख्या समय से प्राप्त कर वादों का निस्तारण शीघ्रता से करायें। उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा 80, 116, 67, 24, 98 आदि राजस्व के बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए निर्धारित समय अंतर्गत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही वसूली को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण करने के लिए कहा और आय, जाति आदि प्रमाण पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान उपस्थिति अधिकारियों निर्देश दिये कि फील्ड में जाकर अद्यतन स्थिति का निरीक्षण कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा अपने कार्य को गंभीरता से करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति सुनिश्चित की जाए और जिसके द्वारा कार्य में शिथिलता पायी जाएगी उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित होगी। बैठक में सम्बंधित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।