जलालपुर अम्बेडकरनगर। कोतवाली जलालपुर के शाहपुर गांव में एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचित किये शव का अंतिम संस्कार कर दिया। शाहपुर निवासी लकड़ू का 15 वर्षीय पुत्र राजेश शर्मा शुक्रवार दोपहर पट्टी चौराहे से घर आया और सो गया। काफी देर बाद जब वह नींद से नहीं जागा तो परिजनों ने उसे जगाने की कोशिश की मगर वह नहीं उठा। किसी अनहोनी से भयभीत परिजन उसे एक निजी चिकित्सालय ले गये जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।।परिजनों ने पुलिस को सूचित किये बगैर आनन फानन में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। किशोर की मौत को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। गांव के लोगों का कहना है कि राजेश पट्टी चौराहे से ताड़ी पी कर आया और उस की मौत हो गयी। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने किशोर की मौत से अनभिज्ञता जतायी है