◆ शाहगंजबाजारकेमुकीमपुरमें 9.74 करोड़रुपयेकीलागतसेबनरहाकेंद्र, अगस्त 2026 तकपूराहोनेकीउम्मीद
अयोध्या। जिले की बीकापुर तहसील अंतर्गत शाहगंज बाजार स्थित मुकीमपुर गांव में मानसिक रूप से मंदित व्यक्तियों के लिए आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस केंद्र के निर्माण पर कुल 9.74 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। निर्माण कार्य फरवरी 2025 में शुरू हुआ था और इसे अगस्त 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार, अब तक इस परियोजना का लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। निर्माण का जिम्मा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम (UPRNN) को सौंपा गया है, जो इसे तय समय में पूरा करने की जिम्मेदारी निभा रहा है।
क्याहोगाकेंद्रकाउद्देश्य
निर्माणाधीन केंद्र मानसिक रूप से मंदित बच्चों और वयस्कों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसी सुविधाएं प्रदान करेगा। इस आश्रय गृह में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से लाभार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे। इसके जरिए उन्हें स्वरोजगार और दैनिक जीवन में सहायक कौशल उपलब्ध कराने की योजना है।
बेघरऔरबेसहारामानसिकरोगियोंकीहोगीदेखभाल
अधिकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मिलने वाले मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्तियों को इस केंद्र में लाकर देखभाल और आवश्यक व्यवहारिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। वर्तमान में भवन की नींव का कार्य पूर्ण हो चुका है और प्लिंथ स्तर पर चिनाई का कार्य जारी है।