अयोध्या। स्वास्थ्य विभाग की सख्ती जारी है। बिना मानकों के संचालित हो रहे निजी अस्पतालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामला अयोध्या के सोहावल क्षेत्र का है, जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्रीराम सरस्वती मेडिकल सेंटर की ऑपरेशन थियेटर (ओटी) और लेबर रूम को सील कर दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुशील कुमार बनियान के नेतृत्व में टीम ने औचक निरीक्षण किया। जांच के दौरान अस्पताल में बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं मिली और न ही कोई चिकित्सक मौके पर मौजूद था। टीम को केवल एक स्टाफ नर्स मिली, जो पूरी व्यवस्था संभाल रही थी।
टीम में डॉ. वीपी त्रिपाठी, डॉ. संदीप शुक्ला, डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. योगेन्द्र नारायण तिवारी, सुशील शुक्ला व डीपीएम रामप्रकाश पटेल शामिल थे। यह चौथा मामला है जब स्वास्थ्य विभाग ने मानकों के उल्लंघन पर कार्रवाई की है। इससे पहले जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित दो अस्पताल, नियावां मछली मंडी का एक केंद्र और इनायतनगर क्षेत्र के एक मेडिकल सेंटर पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। सीएमओ ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे आमजन को सुरक्षित और मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।