अयोध्या। कोरोना संक्रमण और बर्ड फ्लू की संभावित आशंका को देखते हुए अयोध्या जिले में स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुशील कुमार ने जिले भर के सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने किसी भी स्वास्थ्यकर्मी का अवकाश स्वीकृत न करने के आदेश दिए हैं। सीएमओ ने यह निर्देश मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, जिला अस्पताल और महिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस), संयुक्त चिकित्सालय देवगांव मिल्कीपुर तथा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) के अधीक्षकों को जारी किए हैं। निर्देशों के अनुसार, प्रत्येक चिकित्सा केंद्र पर न्यूनतम 8 बिस्तरों का एक आइसोलेशन वार्ड तत्काल आरक्षित किया जाएगा। इन वार्डों में आवश्यक चिकित्सकीय उपकरण, जीवनरक्षक औषधियां एवं सुरक्षा सामग्री अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए संबंधित चिकित्सकों और कर्मचारियों को गंभीर मरीजों के उपचार से जुड़े विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की भी व्यवस्था की जाएगी।