Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर शिवरात्रि पर्व पर निकाली गई झांकियां, शिव चर्चा के साथ भंडारे का...

शिवरात्रि पर्व पर निकाली गई झांकियां, शिव चर्चा के साथ भंडारे का भी हुआ आयोजन

0

बसखारी अंबेडकर नगर। शिवरात्रि महापावन पर्व के दूसरे दिन भी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में माता गौरी के साथ देवाधिदेव की भव्य झांकी निकाली गई। किछौछा में प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी शिव व माता पार्वती की झांकी निकालकर बाजार में भ्रमण कराया गया तो वहीं शिवरात्रि के दूसरे दिन शुकुल बाजार में शिव भक्तों ने रथ पर शिव और माता गौरी की झांकी सजाकर शोभायात्रा निकाली और पूरे बाजार में भ्रमण कराया।

शिवरात्रि एवं शिव चर्चा के लिए निकल गई शोभायात्रा में शामिल शिव भक्तों के मुखारविंद से होने वाले हर हर महादेव के जय घोष से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्ति मय हो गया। शुकुल बाजार में निकाली गई शोभायात्रा का समापन कन्हैया पश्चिमी चौराहे पर किया। इसके बाद कन्हैया चौरहे पर स्थित शिवजी के वास का प्रतीक पीपल के वृक्ष के सौन्द्रयीकरण किये हुए स्थान पर शिवचर्चा का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो की संख्या में जुटी शिवभक्त महिलाओं व पुरुषों ने शिव महिमा की चर्चाओं में हिस्सा लेते हुए कथा का श्रवण किया। इसके बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद का ग्रहण किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version