Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर छात्र–छात्राओं ने ग्रामीणों को किया जागरूक

छात्र–छात्राओं ने ग्रामीणों को किया जागरूक

0

आलापुर अंबेडकरनगर। लल्लन जी ब्रह्मचारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजेसुल्तान के राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के माध्यम से स्वयंसेवक व स्वयं सेविकाओं ने चयनित गांवों में जाकर साफ सफाई के महत्व व विभिन्न बीमारियों से मुक्त रहने के बारे में जागरूक कर रहे हैं। अनपढ़ महिलाओं को साक्षर बनाने का भी काम किया जा रहा है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है.। कार्यक्रम के दूसरे पहर महाविद्यालय में गोष्ठी एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता नीरज वर्मा ने की। वही बतौर मुख्य अतिथि इंजी सुरेंद्रनाथ सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राएं समाज को स्वस्थ ,शिक्षित व सबल बनाने का कार्य करें। आज युवाओं में अनुशासन की कमी देखी जा रही है, जो छात्र जीवन में नहीं होना चाहिए। अनुशासन में रहकर इमानदारी से पढ़ाई पूरी कर उसका लाभ पूरे समाज देश को देना चाहिए। इसी के साथ जल संचयन विषय पर परिचर्चा में वक्ताओं ने इसके महत्व उपयोग दुरुपयोग और भविष्य के संकटों के बारे में आगाह किया। इस दौरान पिंकी कुशवाहा द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत ,नौशाद अहमद देश भक्ति गीत ,रूबी यादव, प्रियंका मिश्रा द्वारा स्वरचित गीत, मानसी आनंद व पवन बरनवाल ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रमाधिकारी ज्ञानदीप त्रिपाठी ,डॉ गिरीश त्रिपाठी, बृजनंदन मौर्य, डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हो रहा है। इस मौके पर प्राचार्य अखिलेश सिंह के अलावा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version