◆ 39 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में तैयारी बैठक आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि पुलिस भर्ती परीक्षा में प्रदेश में लगभग 48 लाख परीक्षार्थी प्रतिभाग कर रहे है। यह परीक्षा दो दिन चार पालियों में आयोजित की जाएगी। आगामी 17 फरवरी को प्रथम पाली दस बजे से 12 बजे तक, द्वितीय पाली तीन बजे से पांच बजे तक तथा 18 फरवरी को भी उसी समय पर आयोजित की जाएगी। प्रदेश की अब तक सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित होने जा रही है।बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता द्वारा परीक्षा संबंधित, आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि जनपद में इस हेतु कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें दो पालियों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापक/ सेक्टर मजिस्ट्रेट/ स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारियों को उनके दायित्वों को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा केंद्र व्यवस्थापक को सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे, परीक्षा कक्षा में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था, परीक्षार्थियों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं स्वच्छ वॉशरूम की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरस पालन किया जाए जिससे उक्त परीक्षा को सुचिता पूर्ण, पारदर्शी, निष्पक्ष एवं नकल विहीन कराया जा सके। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। भर्ती परीक्षा के समय लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।बैठक के दौरान समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट ,स्टेटिक मजिस्ट्रेट ,केंद्र व्यवस्थापक जिला विद्यालय निरीक्षक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।