जलालपुर अंबेडकर नगर। भीषण चिलचिलाती धूप व गर्मी से बेहाल जानवरों को पानी पीने के लिए कहीं व्यवस्था नहीं है जो अपनी प्यास बुझाने के लिए नालियों व पाइप लाइनों से टपक रही बूदों से अपनी प्यास बुझाने को विवस है । ऐसा ही एक मामला जलालपुर नगर के रामलीला मैदान में देखने को मिला जहां एक गाय अपनी प्यास बुझाने के लिए सड़क के किनारे से गुजरी पाइपलाइन से टपक रही पानी को पी पीकर अपना प्यास बुझा रही थी लेकिन प्यास मिटने का नाम नहीं ले रहा था इस दृश्य को देखकर लोग हैरान रहे जहां एक युवक पहुंचा और एक हैंड पंप को चलाने लगा हैंड पंप से पानी गिरता देख गाय पहुंच गई और काफी देर तक पानी पी कर अपनी प्यास बुझाई तत्पश्चात डकार मारने लगी डकार को सुन उसका एक छोटा बच्चा भी कहीं से आया और वह भी पानी पीने लगा युवक द्वारा हैंडपंप को चलकर दोनों जानवरों को प्यास बुझाया गया इस दृश्य को देखकर नगर में काफी चर्चा है और कुछ लोगों ने अव्यवस्थाओं पर भी उंगली उठाते हुए कहा कि अगर इन जानवरों को पानी पीने के लिए व्यवस्था होती तो जानवरों को प्यास बुझाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता।