जलालपुर अंबेडकर नगर। बारात से वापस लौट रहे बारातियों पर घात लगाए कुछ अज्ञात युवको ने डंडे से पीटना शुरू कर दिया । लोगों को इकट्ठा होते देख यह सभी खेतों से पैदल भाग खड़े हुए। इस घटना को देख सैकड़ो लोग एकत्रित हो गए। प्रकरण जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर मालीपुर रोड स्थित राइस मिल के निकट की है। जानकारी के अनुसार मालीपुर थाना क्षेत्र के भिस्वा छितौना गांव निवासी रामजीत के यहां से जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव में रामकुमार के यहां मंगलवार को बारात आई थी। बुधवार सुबह जब बारात की विदाई हो गई तो बाराती अपने अपने घर जाने लगी इसी बीच एक ट्रैक्टर पर शादी में मिले सामान को लेकर कुछ लोग ट्रैक्टर पर लादकर गांव से निकले और लगभग एक किलोमीटर दूर मालीपुर रोड स्थित राइस मिल से आगे पहुंचे तो सड़क के किनारे पहले से ही घात लगाकर 4-5 की संख्या में ट्रैक्टर को हाथ देकर रुकवा लिया और डंडे से ट्रैक्टर चालक को पीटना शुरू कर दिए। बगल में बैठे राज और अवनीश को भी चोटें आई । इन लोगों को मारता पीटता देख ट्रैक्टर के ट्रॉली में बैठे लोग जब तक उतर कर आते और ग्रामीण इकट्ठा होते तब तक अज्ञात युवक मारपीट कर खेत से होते हुए बड़े पुर गांव की तरफ भाग निकले। इस घटना को देखकर सड़क पर सैकड़ो लोग इकट्ठा होने हो गए । पीड़ित ट्रैक्टर चालक पवन ने बताया कि चार-पांच अज्ञात लोग थे जिसको मैं जानता पहचानता नहीं हूं किस कारण से मारे पीटे यह भी जानकारी नहीं है । जबकि इस घटना को लेकर लोगों में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं जारी है लेकिन पीड़ित पक्ष पुलिस को बिना तहरीर दिए वापस घर चले गए।