जलालपुर अंबेडकर नगर। बारात में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए 26 बारातियों का इलाज गांव में ही सीएससी भियांव के चिकित्सक व कर्मी कर रहे हैं। विदित हो कि भियांव ब्लॉक क्षेत्र के गांव रतना से मंगलवार को बेवाना थानाक्षेत्र के अटगी मुंगरी गांव में बारात गई हुई थी जहां नाश्ता वा खाना खाने से सैकड़ो लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए। रात में ही उल्टी, दस्त, पेट में मरोड़ आदि शुरू हो गया । भियांव के डॉक्टर अशोक कुमार, फार्मासिस्ट मंशाराम, लैब टेक्नीशियन अमित पांडे और वार्ड बॉय राकेश मौर्या गांव पहुंचे और कैंप शुरू कर दिया, जहां कुल 26 बाराती बीमार मिले जिन्हें ओ आर एस सॉल्यूशन के साथ विभिन्न प्रकार की दवाइयां दी गई । विदित हो कि कटका गांव के ग्राम पंचायत की नेवाड़ी मजरा से रामनारायण प्रजापति के पुत्र विनोद की बारात बेवाना थाना क्षेत्र के अटकी मुंगरी गांव निवासी सीताराम प्रजापति के घर गई थी जहां बरतिया और घरातियों ने नाश्ता किया इसके बाद से ही उन्हें उल्टी, दस्त, पेट मरोड़ होने लगी जिसकी खबर प्रशासन को मिलते ही अधिकारी चिकित्सक समेत गांव पहुंचे पूरे रात मरीजों को एंबुलेंस से लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जाता रहा। वहां से लौटे 26 बारातियों का इलाज गांव में किया जा रहा है। अधीक्षक उमेश चौहान ने बताया कि गांव में कैंप लगाया गया है जहां लोगों का इलाज चल रहा है कोई गंभीर नहीं है । बीमार होने वालों में अंगद, राज ,प्रवीण, रामशिलन ,वसंत ,वीरेंद्र, लालमन समेत अन्य 25 रहे।