Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर दो पक्षों में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल

दो पक्षों में चटकी लाठियां, आधा दर्जन घायल

0

जलालपुर अंबेडकरनगर। खडंजा में लगे साइफन पाइप से फैलने वाले पानी को लेकर दो परिवार आपस में लाठी, डंडा व धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। दोनों पक्षों के बीच हुई इस मारपीट में दोनों तरफ से कुल आधा दर्जन महिला पुरुष चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नगपुर अस्पताल भेजा, जहाँ घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर रूप से घायल एक की स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना मालीपुर थाना के देवसरा गांव की है, जहाँ  गौरीशंकर दुबे की आबादी की जमीन में ग्राम प्रधान ने जबरिया खड़ंजा लगवा कर उसके अंदर एक साइफन डाल दिया। साइफन का पानी गौरी शंकर के दरवाजे पर फैल रहा है। इसी बात को लेकर गौरी शंकर के परिजनों ने बीते मंगलवार को साइफन निकाल दिया था। साइफन निकालने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गौरी शंकर के बड़े भाई को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर चली गयी। मंगलवार दोपहर को जब गौरी शंकर के भाई का सुलह समझौता थाने में हो रहा था इसी दौरान विपक्षीगण  इंद्रजीत और बिरबली का परिवार साइफन पाइप को दुबारा लगाने लगा जिसपर गौरी शंकर दुबे का परिवार विरोध पर उतर आया और इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में गौरी शंकर दुबे के परिवार के नंदन दुबे का सर फट गया, अमित का सर और गर्दन पर चोट लगी, कुसुम उपाध्याय का हाथ टूट गया और सुधा दुबे के पैर में धारदार हथियार से वार कर दिया गया जिससे वो घायल हो गयी। दूसरे पक्ष के दो महिलाएं चोटहिल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहां चिकित्सक ने नंदन दुबे की गंभीर स्थिति देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष प्रेमचंद ने बताया कि दोनों पक्षों के आधा दर्जन के करीब लोग चोटिल है। सभी को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे  की करवाई कि जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version