Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर बाढ़ से निपटने के लिए स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

बाढ़ से निपटने के लिए स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित

0

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बाढ से निपटने हेतु गठित स्टेयरिंग कमेटी की बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कटान स्थलों का निरीक्षण कराए जा रहे कार्यों का ब्योरा उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया। सभी बन्धों का 10 मई से पूर्व निरीक्षण कर लें तथा इसमें रेनकट व रैटहोल वाले स्थानों को चिन्हित कर मरम्मत कार्य करायें।बाढ़ बचाव हेतु बोल्डर्स, बालू भरी बोरियां, जी०ओ० बैग्स, अन्य सामग्री व स्टाफ / मजदूरों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।अति संवेदनशील तटबन्धों पर किए गए कार्यों का सत्यापन तथा निरीक्षण कार्य किया जाए।वर्षा अवधि में बाढ़ क्षेत्रों में सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।तटबन्धों/बंधों के कटान एवं दरार आदि को रोकने के समुचित उपाय किए जाएं तथा जो निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं अथवा कराये जाने हैं उनमे गति लाते हुए बाढ़ से पूर्व पूर्ण करा लिया जाय।तहसील टाण्डा के ग्राम केवटला, मझाकला नदी में बाढ आने पर कटान होती है। स्थल निरीक्षण कराकर अग्रिम रोक धाम के प्रबन्ध किये जाए। बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों की डायरेक्टरी बनायी जाय।जिसमें उनके मोबाइल नम्बर आदि का ब्योरा एकत्रित किया जाए। बाढ़ से उत्पन्न होने वाले विभिन्न बीमारियों से निपटने हेतु दवा की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया।बाढ़ के दौरान स्टाफ की ड्यूटी लगाने हेतु सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पर्याप्त वांछित दवाईयों का चिन्हांकन कर समुचित स्टॉक की व्यवस्था सुनिश्चित करें।बाढ़ के दौरान सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने के कारण वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।संक्रामक रोगों एवं महामारियों से बचाने के लिए आवश्यक प्रतिरोधात्मक (टीकाकरण) व्यवस्था एवं सघन चिकित्सीय व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। बाढ़ से प्रभावित तहसीलों में गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुये सूची उपलब्ध कराये। मार्ग में आई दरारों और गड्डों का भराव पानी के निकास की व्यवस्था, किनारों की मरम्मत तथा पत्थर से भराव कार्य किया जाए।विभिन्न शरणालय / राहत केन्द्र से आपदा क्षेत्र के मध्य सम्पर्क मार्ग की मरम्मत एवं पुर्नस्थापना सुनिश्चित की जाए।पुलों व सड़कों की मरम्मत हेतु आवश्यक उपकरणों व सामग्रियों की समय से उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

डी०पी०आर०ओ० को निर्देशित किया गया कि ग्राम सभाओं में मौजूद नावों के मरम्मत कार्य को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए।बाढ़ के दौरान सबसे ज्यादा बाढ पीड़ितों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न होती है।पंचायत राज अधिकारी गांवों में खराब हैण्ड पम्प की मरम्मत कराने के साथ ही उन्हें उच्चीकृत करा दें।ताकि पीड़ितों को साफ पीने का पानी उपलब्ध हो सके। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version