Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम

मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आयोजित हुए कार्यक्रम

0

अंबेडकर नगर। मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार की उपस्थित में मेडिकल कालेज सभागार, में आशा एवं आशा संगनी का उन्मुखीकरण लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढाने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन से सम्बन्धित जानकारी महेश चन्द्र द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एजाज रसूल इ डिस्ट्रिक्ट मैनेजर द्वारा विस्तार पूर्वक दिया गया। साथ ही साथ सी विजिल एप के बारे में विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया कि सी विजिल ऐप के माध्यम से केवल मौके की फोटो व वीडियो ,आडियो लगाई जा सकती है। इस प्रकार अगर कोई लोकसभा का प्रत्याशी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो कोई भी व्यक्ति इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी तथा यदि शिकायत सही मिलती है तो 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी।मिश्री लाल इण्टर कालेज, टाण्डा एवं राजकीय विद्युत परिषद इण्टर कालेज, टाण्डा के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिससे मतदान हेतु अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक किया जाए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० राज कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० रामानन्द, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा० आशुतोष सिंह,ब्लाक के बी०सी०पी०एम० तथा अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version