Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या ड्रोन के माध्यम से फसलों पर छिड़काव, जाने क्या है ड्रोन दीदी...

ड्रोन के माध्यम से फसलों पर छिड़काव, जाने क्या है ड्रोन दीदी योजना

0

◆ अयोध्या में कृषि विभाग ने तीन ब्लाक में छह ड्रोन दीदी की तैनाती की


◆ किसानों को लाभ मिलने के साथ महिलाओं को मिल रहा है रोजगार


अयोध्या। सरकार अब खेती को कीट पतंगों से बचाने के लिए ड्रोन दीदी योजना लेकर आई है। जिले में इस योजना के तहत कार्य शुरू हो गया है। इसमें महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही किसानों की मदद भी किया जा रहा है। ड्रोन दीदी ड्रोन के माध्यम से खेतों में छिड़काव करती हैं।जिले में इस योजना के तहत छह ड्रोन दीदी काम कर रही हैं। इनका चयन होने के बाद इन्हें बिहार के समस्तीपुर में 15 दिन का प्रशिक्षण कराया गया था।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से करीब 10 लाख रुपये का ड्रोन निःशुल्क उपलब्ध कराया गया था। रूदौली की ही ड्रोन दीदी गायत्री बताती हैं कि इस योजना ने हमारे जीवन में पंख लगा दिए हैं। हमारी आय बढ़ गई है। जिला कृषि अधिकारी ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि योजना के अंतर्गत महिलाओं को ड्रोन दे दिया गया है। इन्हें फ़ोन करने पर किसानों की समस्या का समाधान होगा। सरकार का प्रयास है कि महिलाएं भी आर्थिक रूप से मजबूत बनें।


नैंसी ने 100 एकड़ से अधिक खेतों में किया छिड़काव


रुदौली की ड्रोन दीदी नैंसी चौहान ने बताया कि इस समय गेहूं और अरहर के खेतों में कीटनाशक, खरपतवारनाशी और उर्वरक का छिड़काव कर रही हैं। प्रति एकड़ 400 रुपये का भुगतान किसानों से मिलता है। रोजाना दो से तीन हजार तक आमदनी हो जाती है। अब तक 100 एकड़ से अधिक खेतों में छिड़काव कर चुकी हैं।


यहां है ड्रोन दीदी की तैनाती


सोहावल ब्लाक में संजू यादव, पूनम, रुदौली ब्लाक में गायत्री, नैंसी व मवई ब्लॉक में सबीना और शीला यादव को ड्रोन दीदी बनाया गया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version