आलापुर अंबेडकरनगर। महिला सुरक्षा पर मौजूदा सरकार द्वारा लाख दावे किए जाते हैं लेकिन प्रदेश में महिला सुरक्षा का दावा खोखला है और महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है। महिलाओ के उत्पीड़न के खिलाफ एवं उन्हे न्याय दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ेगी उक्त बातें आलापुर विधायक त्रिभुवनदत्त ने ब्लाक मुख्यालय पर दबंगों द्वारा मारपीट में घायल महिलाओं से मुलाकात करने के दौरान कही ।विधायक ने कहा कि यदि सुजाता गोंड और विनीता निषाद के ऊपर दर्ज फर्जी मुकदमा समाप्त नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक इस मामले को गंभीरता से उठाएगी और किसी भी तरह से गरीब दलित, पिछड़ी महिलाओं का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। मालूम हो थानाक्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत बीते 23 अगस्त को ब्लाक मुख्यालय पर समूह की केयर टेकर महिलाओं को मारने वाले दबंगों के खिलाफ कार्यवाही न होने दबंगों के दबाव में पुलिस द्वारा घटना के दूसरे दिन फर्जी मनगढ़ंत मुकदमा घायल विनीता निषाद और सुजाता गोंड के ऊपर दर्ज कर लेने से परेशान समूह की महिलाओं ने विधायक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है, जिसपर विधायक ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी पीड़ित महिलाओं के साथ है और किसी भी कीमत पर महिलाओ का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा।