अंबेडकर नगर। पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता को सुदृढ़ बनाने और उन्हें बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से अकबरपुर कोतवाली परिसर में लाखों रुपए की लागत से नवनिर्मित मेस का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने विधिवत लोकार्पण किया।
इस अवसर पर एसपी ने कहा कि पुलिस बल के जवानों को उत्तम खान-पान और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यदि पुलिसकर्मी सुव्यवस्थित, स्वस्थ और संतुलित जीवनशैली अपनाते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव उनके कार्य पर अवश्य परिलक्षित होता है।
उन्हें निर्देशित किया गया कि मेस में गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराया जाए और स्वच्छता के उच्च मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
लोकार्पण समारोह के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय, क्षेत्राधिकारी देवेंद्र कुमार मौर्य, कोतवाली प्रभारी श्रीनिवास पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।