जलालपुर अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। घटना रविवार रात्रि की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्षेत्र की एक युवती अपने छोटे भाई के साथ एक पड़ोसी गांव में शादी समारोह में शामिल होने गई थी। इसी दौरान दो युवक उसे बहला-फुसलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए और सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह युवती उनके चंगुल से निकलकर परिजनों तक पहुंची और आपबीती बताई।
परिजनों ने तत्काल पुलिस को डायल 112 के माध्यम से सूचना दी और सोमवार को थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव भी जैतपुर पहुंचे और पूरे प्रकरण की जानकारी ली। जैतपुर थानाध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है तथा जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़िता को हरसंभव विधिक सहायता प्रदान की जा रही है।