◆ नगर पालिका की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर हुआ था विवाद
◆ पुलिस के उपर लाठी चलाने का आरोप, धरने के दौरान आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
अयोध्या। नगर पालिका रुदौली के चेयरमैन सभी दलों के सभासदों के साथ धरने पर बैठ गये। नगर पालिका की जमीन पर अवैध रुप से कब्जेदारी करने व मौके पर पहुंचने पर पुलिस के उपर मारपीट करने का आरोप चेयरमैन व सभासद लगा रहे थे। उपजिलाधिकारी रुदौली प्रवीण कुमार यादव व क्ष़्ोत्राधिकारी रुदौली ने मौके पर पहुंचकर धरने दे रहे लोगो से वार्ता किया।
नगर पालिका अध्यक्ष जब्बार अली ने बताया कि नगर पालिका परिषद एक जमीन घोसियाना मोहल्ले में स्थित है। जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। इससे पहले दो बार इस भूमि पर कब्जे का प्रयास किया गया। जिसका काम रुकवाया गया। जब सुबह काम होने की जानकारी मिली तो एसडीएम, सीओ व कोतवाल को फोन किया। सबसे कब्जा रोकवाने के लिए कहा। सभी पार्टियों के 25 सभासदों के साथ थाने गये। थाने में कोतवाल से इसे रुकवाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने हमारी बात न सुनकर वहां पर कोई काम नहीं रुकवाया। मौके पर हम लोग गये तो कोतवाली रुदौली ने सभासदों के उपर लाठियां बरसाई। नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। कोतवाल, लेखपाल व तीन सिपाही पर कार्रवाई की जाय। यह कार्रवाई नहीं हुई व समान नहीं हटवाया गया तो हम लोग अनिश्चित कालीन धरना देंगे।