अम्बेडकर नगर। भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार सोमवार को जिले में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधी और उनके दीर्घायु की कामना की। भाइयों ने बहनों को उपहार देकर आजीवन रक्षा करने का वचन दिया।
दोपहर डेढ़ बजे तक भद्रकाल रहा। सुबह से ही लोग पर्व की तैयारियों में जुटकर शुभ मुहूर्त का इंतजार करते रहे। भद्र काल का प्रभाव समाप्त होने के बाद बहनों ने भाइयों की आरती उतारी, रक्षा सूत्र बांधा और मिठाई खिलाई। बदले में भाईयों ने सामर्थ के हिसाब से बहनों को उपहार दिया। रक्षा बंधन के चलते रोडवेज, टैक्टी स्टैंड पर महिलाओं की भीड़ जुटी रही। बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सेवा रखी गई थी। मिठाई की दुकानें पर ग्राहकों की काफी भीड़ रही। पर्व की खुशी में लोगों ने जमकर मिठाई की खरीदारी की। वहीं राखियों की दुकानों पर दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही। छोटे बच्चे रंग बिरंगी राखियां पहन उत्साहित नज़र आ रहे थे। वहीं सावन महीने का अन्तिम सोमवार होने के चलते धार्मिक स्थल शिव बाबा में भक्तों की भारी भीड़ रही।