◆ दुकाने बंद करके किया विरोध, प्रशासन से वार्ता के बाद निकला निर्णय
◆ व्यापारियों का कहना है कि बैरीकेटिंग से प्रभावित होगा व्यापार
अयोध्या। हनुमानगढ़ी जाने के मार्ग पर हुई बैरीकेटिंग का दुकानदारों ने विरोध जताया। दुकानदारों का कहना था कि स्टील बैरीकेटिंग से उनका व्यापार प्रभावित हो जाएगा। जिसके बाद प्रशासन व व्यापारियों के बीच बैठक हुई। महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बैरीकेटिंग के बीच ड्राप बैरियर निकलने की बात कहकर प्रकरण का समाधान निकाला।
मोदनवाल समाज के अध्यक्ष नंदलाल मोदनवाल ने बताया कि रेलिंग से व्यापार प्रभावित हो जाएगा। इसको लेकर प्रशासन से वार्ता हुई। जिसमें जानकारी मिली कि रेलिंग अस्थाई है। प्रशासन के साथ हुई वार्ता से हम संतुष्ट है। मामले में दुकानदारों ने कहा कि मामले में प्रशासन को व्यापारियों की राय लेनी चाहिए। रेलिंग परमानेंट नहीं है। इसका जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है। इसके परमानेंट लग जाने से दोनो पटरी की दुकानों का व्यापार बाधित होगा। हमको आश्वासन दिया गया है। ड्राप बैरियर लगाया जाएगा।
महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि रेलिंग से व्यापार प्रभावित न हो। इसके लिए व्यापारियों के साथ बैठकर समन्वय बना लिया गया है। इससे सारे व्यापारी संतुष्ट है। यह सामने आ रहा था कि यहां से वहां तक बैरीकेट हो जाएगा। लोग दुकानों से समान कैसे खरीदेंगे। उसका समाधान निकाला जाएगा। बीच बीच में ड्राप आउट बैरियर होगा। जिससे गैप छोड़ा जाएगा। कोई यात्री अगर इसमें जा रहा है। तो उसे पानी व अन्य चीज की जरुरत के लिए भी इसकी आवश्यकता थी। अब यह निर्णय लिया गया है कि रेलिंग थोड़ा थोड़ा गैप करके बनाएगें।