Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एनटीपीसी टाण्डा में शरद मेले का हुआ आयोजन

एनटीपीसी टाण्डा में शरद मेले का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर। एनटीपीसी टाण्डा आवासीय परिसर स्थित महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था गरिमा महिला मंडल द्वारा राम लीला मैदान में आयोजित दो दिवसीय शरद मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) प्रवीण सक्सेना एवं उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा नीलम सक्सेना ने फीता काटकर एवं राम दरबार व श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर उन्होनें केक काटा एवं आसमान में गुब्बारे छोड़े। इस अवसर पर मिलन कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उत्तरी क्षेत्र, बी.सी. पलेई, परियोजना प्रमुख (टांडा), महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) एस.एन.पाणिग्राही, गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती आरती पलेई एवं परियोजना के वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन एवं एसोशिएसन के पदाधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा उनके परिवार के सदस्यगण एवं गरिमा महिला मंडल की वरिष्ठ पदाधिकारीगण तथा सदस्यायें उपस्थित रहे।

मेले के उद्घाटन के उपरांत नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत मुख्य अतिथि द्वारा अन्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में कम्बल का वितरण किया गया।

मेले को भव्य एवं आकर्षक रुप देने के लिए गरिमा महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा खान-पान के अनेक स्टाॅल लगाये गये। इसके अलावा अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा उपयोगी घरेलू सामग्रियो एवं हस्तशिल्प के आकर्षक स्टाॅल जैसे मोटर कंपनियाॅ, कारपेट, इंश्योरेंस कंपनियाॅ, रियल इस्टेट, बनारसी साड़ी, सुरक्षा विभाग, सी.एस.आर. अनुभाग, आर.एंड.आर. विभाग, कपड़े एवं अन्य सामानों के स्टाल भी लगाए गये। मेले में बच्चो के मनोरंजन हेतु झूलों का प्रबंध भी किया गया। मेले में नो प्लास्टिक यूज विषय पर विशेष ध्यान दिया गया। मेले में सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केन्द्र था, जिसका लोगों ने फोटो खिचवाकर भरपूर आनन्द उठाया। मेले में मुख्य अतिथि तथा वरिष्ठ अधिकारियों एवं गरिमा महिला मंडल की पदाधिकारियों ने मेले में लगाये गये विभिन्न स्टालों का जायजा लिया।

गरिमा महिला मंडल की सदस्याएं बड़ी ही सक्रियता से अध्यक्षा श्रीमती आरती पलेई के कुशल मार्गदर्शन में महिलाओं के लिए प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के समुचित विकास के लिए ब्लूमिंग बड्स प्ले स्कूल का संचालन कर रही हैं। एन.एफ.एन दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में दिव्यांगों के लिए कागज से बैग बनाने तथा सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु कपड़े से बैग बनाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। गरिमा महिला मंडल के सामाजिक कार्यो के साथ साथ एनटीपीसी टाण्डा के नैगमिक सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत चल रहे प्रेरणा सेनेटरी नैपकिन प्रोजेक्ट से आसपास की ग्रामीण महिलाएं लाभांवित हो रही हैं। मेले में लखनऊ से आयी रुद्र कला अकादमी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दूसरे दिन मेले का विशेष आकर्षण रहा हाऊजी खेल जिसमे लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इनाम भी जीता। इसी अवसर पर आवासीय परिसर के बच्चों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मेले के अंत में लकी ड्राॅ निकाला गया तथा उसके विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version