Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर कृषि विज्ञान केंद्र पांती में आयोजित हुई गोष्ठी

कृषि विज्ञान केंद्र पांती में आयोजित हुई गोष्ठी

0

आलापुर अंबेडकरनगर। कृषि विज्ञान केंद्र पांती के सभागार में जनपद के प्रगतिशील कृषकों के साथ एक दिवसीय गोष्ठी एवम प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया  गया। कार्यक्रम भूमि संरक्षण अधिकारी प्रभारी उपकृषि निदेशक बृजेश कुमार के संरक्षण में किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एक प्रगति शील कृषक ,जिला सह संयोजक प्राकृतिक खेती अध्यक्ष किसान मोर्चा मंडल राजेसुल्तानपुर रहे।  केवीके के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा रामजीत , डा विद्यासागर,पशुपालन वैज्ञानिक डा प्रदीप कुमार,पादप रोग वैज्ञानिक डा चंद्रशेखर यादव,भूमि संरक्षण विभाग के संतोष यादव ,आशुतोष यादव, रणधीर सिंह ,शैलेश यादव समेत वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने टिकाऊ खेती एवम आज के परिवेश में किसान की आय को कई गुना कैसे हो विषय पर विस्तृत चर्चा किया गया। मुख्य अतिथि ने खेती की आधुनिकीकरण पर बल देते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन के साथ साथ कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन पर विशेष चर्चा किया और बताया कि आज के समय में बहु मंजिला फसल एवम बहुमंजिला पालन करके किसान न्यूनतम क्षेत्रफल में अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है,जिसमे एक छोटे से तालाब में मछली ,मोती सीप एवम बतख पालन करके एक लाख महीना घर पर रह कर प्रति दिन चार घंटे कार्य करके प्राप्त किया जा सकता है। यह विधा एक टाइम टेकिंग विधा है जिसमे लागत नही धैर्य और संयम की आवश्यकता होती है साथ साथ बागवानी पर विटामित सी के स्रोत वाले फलों के उत्पादन पर भी जोर दिया। अंत में वरिष्ठ वैज्ञानिक डा रामजीत ने केवीके पर पधारे समस्त प्रगतिशील कृषक ,कर्मचारी ,अधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण के समापन की घोषणा किया। कार्यक्रम में बड़ौदा आर सेटी के ट्रेनीज भी शामिल रहे। आर सेटी के प्रशिक्षु का एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम भी कराया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रियंका वर्मा,अंकित,राजेश, कन्हैया, शोभा,उर्मिला सहित सत्तर किसान उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version