जलालपुर अंबेडकर नगर। तहसील के सभा कक्ष मे जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल 152 शिकायतें आई जिसमें से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। फरियादियों की लम्बी कतार लगी रही। शिकायत करने पहुंचे धवरुआ गांव निवासी राजबहादुर ,सकरा दक्षिण के पवन कुमार, मथुरा रसूलपुर के उमाकांत तिवारी ने बताया कि बीते 3 वर्ष से दर्जनों बार चक मार्ग से अवैध कब्जा हटाने के लिए शिकायत कर रहा हूं परंतु कहीं भी शिकायत का निस्तारण नही हो रहा है। वही भिटौरा दक्षिण के लक्ष्मण यादव 2 वर्ष से घर पर गिर चुके इमली के पेड़ को घर के सामने हटवाने और घर पर लटक रहे पेड़ को कटवाने की बाबत दो वर्ष से चक्कर काट रहे हैं फिरोजपुर के रामदेव अंतोदय कार्ड में छूटे हुए नाम को बढ़ाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। वाजिदपुर मोहल्ला के बबेरतरवा के दर्जनों महिलाओं ने अपनी शिकायत लेकर पहुंची की प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त नहीं मिल रही है जिससे हम लोगों का आवास पूर्ण नहीं हो पा रहा है । मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिंह उप जिलाधिकारी सुनील कुमार क्षेत्राधिकार देवेंद्र कुमार मौर्य तहसीलदार संतोष कुमार नायब तहसीलदार हुब लाल समेत तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। तहसील दिवस समाप्त के बाद पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने तहसील परिसर में रुद्राक्ष समेत कई वृक्ष लगाएं।