कटेहरी अम्बेडकरनगर। विकास खण्ड के सामुदायिक हाल में कुपोषण की रोकथाम के लिए मंगलवार से ‘सम्भव’ अभियान की शुरुआत की गई है। यह अभियान अगले तीन माह तक चलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अभियान में पोषण व स्वास्थ्य से जुड़ी विभिन्न जन जागरूक गतिविधियां गाँव से लेकर शहर तक सहित सभी चिन्हित स्थानों पर आयोजित किया जाएगा।
पिछले वर्ष संभव अभियान एक नवाचार के रूप में प्रारंभ किया गया था, जिसमें विशेष रूप से अति कुपोषित (सैम) एवं कुपोषित (मैम) बच्चों का सही चिह्नांकन, उपचार, व सामुदायिक स्तर पर उनके प्रबंधन के साथ कुपोषण की रोकथाम के लिए व्यवहार परिवर्तन पर जोर दिया गया था।
इस अभियान की सफलता व परिणाम के आधार पर जून से सितम्बर तक ‘सम्भव’ अभियान की पुनः शुरुआत की गई है। बच्चों की नामवार सूची गांव की आशा, एएनएम, ग्राम प्रधान व संबंधित कन्वर्जेंस विभागों के साथ साझा करेंगी। इन बच्चों को स्वास्थ्य जांच के लिए ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (वीएचएसएनडी) पर लेकर आएंगी। जो बच्चे गंभीर होंगे, उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र अथवा ब्लॉक चिकित्सा इकाई पर भेजा जाएगा। इस मौके पर सीडीपीओ टांडा राजेश यादव, सीडीपीओ स्वर्ण लता सिंह ,एचईओ भूपेश वर्मा ,बड़े बाबू गिरजा संकर, प्रवीण, आंगनबाड़ी,सहायिका, ए एन एम आदि लोग मौजूद रहे।