अम्बेडकरनगर। गुरूवार को जिले में पहुँचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वासियों को 21 सौ करोड़ से अधिक परियोजनाओं की सौगात दी, इसके बाद जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा को निशाने पर रखा। योगी ने कहा कि सपा दलित विरोधी है,सपा ने ही गेस्ट हाउस कांड कराया था, दलित महापुरुषों के नाम पर बने स्मारकों के नाम बदलने का आवाहन किया था। बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर बने जनपद को समाप्त कर दिया था। कन्नौज में बने मेडिकल कालेज के नाम बदल दिया था,लेकिन हम बाबा साहब के नाम पर पंचतीर्थ का निर्माण कराया है, ये वही समाजवादी के लोग है जिन्होंने गेस्ट हाउस काण्ड कराया था,पहले की सरकार में शामिल लोग अपने और अपने परिवार के बारे में सोचते थे,जबकि मोदी ने 140 करोड़ भारतीय को अपना परिवार मान लिया है। पहले की सरकारों में माफियाओं को पाला पोसा जाता था जो गरीबो की जमीन कब्जा करते थे ,हमारी सरकार ने उनकी कमर तोड़ दी है। सभी लोगो को योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के मिल रहा है,आज जिन योजनाओं का शुभारंभ किया गया है,उसमें मेडिकल कालेज सद्दरपुर में नर्सिंग कालेज का भी उदघाटन किया गया है ,जिसका लाभ जनपद की बेटियों को मिलेगा और नर्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगी।
योगी ने कहा कि अब हर परिवार की फैमली आईडी बनेगा और उसी के माध्यम से अब तक जो वंचित है उन्हें योजनाओं का लाभ मिलेगा,,फैमली आईडी के माध्यम से हर परिवार को रोजगार की गारंटी दी जाएगी।
68 हज़ार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग को लेकर महिलाओं ने दिखाया पोस्टर
अम्बेडकर नगर। जनसभा में पहुंची कुछ महिलाओं ने, अड़सठ हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान पोस्टर लेकर खड़ी हो गई। वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें डांट कर बैठा दिया। वहीं तदर्थ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद प्रत्याशी रितेश पाण्डेय को सौंप कर सेवा बहाली की मांग की।