जलालपुर अंबेडकर नगर। सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त रूप से शिविर का आयोजन कर पात्रों के आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण किया गया। जिसमें हजारो लोग लाभान्वित हुए। सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों को बढ़-चढ़कर करने वाली कलम कबीला तथा हिंद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने नगर के मदरसा फैजाने अजीजी काजीपुरा में कैंप का आयोजन किया। शिविर का उद्घाटन जलालपुर उप निरीक्षक जिज्ञासु सोम व कलम कबीला के संस्थापक मु० अजीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में मंजू देवी, संजय कुमार, अरशद, समीर, श्रेया समेत1500से अधिक लोग लाभान्वित हुए। कलम कबीला संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि हमारा लक्ष्य समाज के गरीब,असहाय व मजलूमों का मदद करना है। कार्यक्रम में हिन्ह एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट अध्यक्ष अब्दुल मुत्तलिबऔर मोहम्मद ओसामा का विशेष सहयोग रहा । इस मौके पर मु० रकीब,सादाब,म०उमर,डा० कमर जावेद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।