जलालपुर अंबेडकर नगर। दो अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती पर वैश्य समाज ने संतोष गुप्ता के नेतृत्व में जन चेतना रैली निकालकर स्वाभिमान के रूप में मनाया तथा अपनी एक जुड़ता का परिचय दिया। वैश्य समाज चेतना रैली नेवादा बाजार से प्रारंभ होकर अम्बरपुर सोहगूपुर होते हुए जलालपुर तथा मगुराडिला होते हुए रफीगंज बाजार स्थित सेमरा चौराहे पर संपन्न हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी इसलिए उनको समूचा देश राष्ट्रपिता के नाम से जानता है। जब-जब राष्ट्र पर संकट आता है तब तक वह समाज आगे बढ़कर राष्ट्र हित में काम किया है। भामाशाह ने राष्ट्र हित में सर्वस्त्र दान कर दिया था, जिसका इतिहास गवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर शिवपूजन वर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी के कार्यों की सराहना भारत ही नहीं समुचे दुनिया में होती है। उन्होने भारत ही नहीं अन्य विवादित देश का भी विवाह सुलझाने का काम किया है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता, रेनू गुप्ता, कृपा शंकर गुप्ता, गौतम, शिल्पी, गोलू जायसवाल, सुनील गुप्ता, हरिशंकर गुप्ता, दीपक अग्रहरि, अंकित अग्रहरि, संदीप अग्रहरि के अलावा भारी संख्या में वैश्य समाज को लोग मौजूद रहे।