◆ उपनिदेशक पंचायत अयोध्या मंडल अरविंद कुमार ने बसखारी विकासखंड के कई ग्राम पंचायतो का औचक निरीक्षण कर परखी विकास की हकीकत
◆ भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों एवं प्रधानों पर दिए कार्रवाई के संकेत
बसखारी अंबेडकर नगर। अयोध्या मंडल के उपनिदेशक पंचायत अरविंद कुमार ने बसखारी ब्लॉक के कई ग्राम पंचायतों का अचानक निरीक्षण कर विकास की वास्तविक हकीकत को जानने का प्रयास किया। उपनिदेशक ने रामडीह सराय, उमरापुर मीनापुर, मुजाहिदपुर व नसीराबाद ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इन ग्राम पंचायतों में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए उपनिदेशक अयोध्या मंडल ने एडीओ पंचायत बृजेश सिंह व ग्राम पंचायत में तैनात सचिवो एवं ग्राम प्रधानों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही है। जिनका फायदा बगैर किसी भ्रष्टाचार के ग्रामीणो तक पहुंचाना पंचायत विभाग से जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों एवं जन प्रतिनिधियों का काम है। ग्राम पंचायतो के हुए निरीक्षण में सबसे खराब स्थिति उमरपुर मीनापुर की नजर आई। यहां पंचायत भवन की स्थिति जीर्ण अवस्था में नजर आई साथ सचिव व अन्य कर्मचारी भी नदारत रहे। यहां पर 1 साल के अंदर लगभग 32 लाख रुपए विकास के नाम पर खाते से निकल लिए गए हैं। लेकिन धरातल पर कोई काम नजर ना आने से उपनिदेशक अरविंद कुमार काफी नाराज हुए। उपनिदेशक ने यहां पर कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं। वही रामडीह सराय में पंचायत भवन एवं जूनियर हाई स्कूल के निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने विद्यालय परिसर में गंदगी, शौचालय की टूटी-फूटी स्थित व मिड डे मील सेड की व्यवस्था न होने पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल ही इसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन को मॉडल पंचायत के रूप में विकसित करने के साथ विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग की भी व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश उपनिदेशक पंचायत के द्वारा विभागीय अधिकारियों को दिया। पंचायत भवन में सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी पटल पर ना लिखा होने, सचिव व प्रधान का कार्यालय ना देखकर भी उपनिदेशक नाराज हुए। उन्होंने सरकारी योजनाओं की जानकारी पंचायत भवन पर अंकित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर 236 सेवाएं जनता की सुविधा के लिए चलाई जा रही है। इन योजनाओं की सुविधा जनता को मिल सके इसके लिए शासन के द्वारा पंचायत भवन को जन सुविधा केंद्र की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ मिल सके इसके लिए पंचायत सहायकों की नियुक्त भी की गई है।लेकिन निरीक्षण के दौरान किसी भी पंचायत सहायक के कार्यशैली से उपनिदेशक संतुष्ट नजर नहीं आये। उन्होंने सभी पंचायत सहायकों से 10 से 5 बजे तक कार्यालय में मौजूद रह कर जनता को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। इस दौरान एडीओ पंचायत बृजेश कुमार सिंह ,कंसलटिंग इंजीनियर मीनाक्षी तिवारी के साथ संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।