अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की संरक्षक व प्राचार्य प्रोफेसर शेफाली सिंह के कुशल निर्देशन व डॉ पूनम संयोजकत्व मे पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं ने मेरी माटी मेरा देश से संबंधित विभिन्न संदर्भों को अपने पोस्टरों के माध्यम से चित्रित किया I पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियल गुप्ता ने प्रथम, मानवी वर्मा ने द्वितीय एवं कशिश द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका डॉ सुनीता,संगीता, डॉ. भानु प्रताप राय, सतीश कुमार उपाध्याय ने निभाई।
इस अवसर मुख्य शास्ता डॉ अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि देश के अमर शहीदों से हमें सदैव प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा दिए गए बलिदानों को हमें सदैव याद रखना चाहिए तथा उनके आदर्शों पर चलना चाहिए I देश के हर नागरिक को को अपने देश एवं माटी से लगाव होना चाहिए I
इस अवसर पर प्रो सुधा, डॉ नंदन सिंह, डॉ अखिलेन्द्र प्रताप सिंह, रवीन्द्र वर्मा, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अतुल कन्नौजिया नंदन सिंह, वी प्रिया, डॉ अनूप पांडेय, चंद्रभान, डॉ अजीत प्रताप सिंह व छात्राएं उपस्थित रहीं ।