जलालपुर अंबेडकर नगर। 83 ग्राम पंचायत की स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा सिर्फ दो एंबुलेंस के सहारे हैं जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । एक तरफ सरकार जहां स्वास्थ्य सेवाओं की प्रति गंभीर है वही एंबुलेंस की कमी क्षेत्र वासियों को अखर रही है जबकि सरकार स्वास्थ्य सेवा के लिए हर वर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। बताते चलें कि भियांव विकासखंड में कुल 83 ग्राम पंचायत तथा 136 राजस्व गांव है तथा इसमें एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है । जहां पर सिर्फ 108 व 102 की एक एक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध है जो ना काफी है । एंबुलेंस की कमी के होने के कारण कभी-कभी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । समय से मौजूद न होने पर लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है । जबकि इस विकासखंड में दो थाना जैतपुर तथा कटका थाना भी है। इस विकास खंड की जनसंख्या लाखों के ऊपर है ऐसे में एंबुलेंस की कमी हमेशा लोगों को सता रही है । क्षेत्र के बृजेश कुमार, संदीप कुमार ,रामबूझ आदि ने बताया कि एंबुलेंस की कमी के चलते कभी-कभी लोगों को काफी दिक्कतें होती हैं। जो घंटो घंटो इन्तजार के बाद भी समय से न उपलब्ध होने से लोगों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ता है । ऐसे में इस क्षेत्र में एंबुलेंस की संख्या और भी बढ़ाई जानी चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरा के अधीक्षक उमेश चौहान ने बताया कि यहां पर दो एंबुलेंस मौजूद है जो लोगों को सेवाएं दे रही है