Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर जर्जर झोपड़ी में रहने को मजबूर है गरीब परिवार

जर्जर झोपड़ी में रहने को मजबूर है गरीब परिवार

0

◆ पात्र होते हुए भी नहीं मिला पीएम आवास का लाभ


आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकास खण्ड अंर्तगत ग्राम पंचायत इन्दौरपुर उर्फ घिनहापुर सिद्धनाथ का पुरा में शाशिकला पत्नी ऋषिराज निषाद जर्जर झोपड़ी में गुजर बसर करने को मजबूर हैं। गरीब परिवार पात्र होते हुए भी पीएम आवास का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

गरीबों को आवास दिलाने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना चला रखी है। इस योजना का लाभ गरीब पात्रोंं को नहीं मिल पा रहा है। ऋषिराज निषाद ने बताया कि विकास खण्ड़ के अधिकारियों के कार्यालय एवं ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव का चक्कर काट-काटकर हार गए हैं और जर्जर झोपड़ी पर तिरपाल डाल कर रहने के लिए मजबूर हैं। हमारी झोपड़ी तो काफी जर्जर हालत में हैं।इस मजदुर गरीब को ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव,अधिकारियों ने अभी तक उस गरीब को आवास दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।ऐसे लोगों की हकीकत उस समय सामने आती है जब बरसात होती है। बरसात के दिनों में कहीं न कहीं झोपड़ी नुमा मकान गिरने के कारण होने वाले हादसों की खबरें सामने आती हैं। ऐसे झोपड़ी मकान गिरने से लोग उसमें दबने से घायल होते हैं और कुछ की मौत भी हो जाती है। इसके बावजूद पात्र गरीब लोगों के आवास बनवाने के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव,गंभीर नहीं दिखाई देते। गरीब पात्र परिवार ने अतिशीघ्र आवास दिलाए जाने की मांग की है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version