जलालपुर,अम्बेडकरनगर। बीते शुक्रवार को फर्जी आबकारी अधिकारी बताकर वीयर की दुकान जांच करने के मामले मे पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया है।
विदित हो कि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के मालीपुर रोड ब्रह्मलोक मंदिर के पास स्थित बियर शॉप पर आशुतोष पांडेय आबकारी इंस्पेक्टर के रूप में परिचय देते हुए हुए पूछताछ व जांच करते हुए रजिस्टर की फोटो खींचकर रूपये के साथ साथ 10 कैन वीयर बियर की मांग किया तथा 5000रुपये न देने पर जेल भेजने की धमकी दिया गया। बियर की मांग पूरी होते ही मजिस्ट्रेट व उत्तर प्रदेश सरकार लिखी कार नंबर यूपी 44 ए जे 2346 में सवार होकर मालीपुर रोड की तरफ चले गए। वाइन शॉप पर तैनात विशाल को जब फर्जीवाड़े का अंदेशा हुआ तो अपने मैनेजर को सूचित किया। मैनेजर द्वारा मालीपुर पुलिस को सूचित किया गया। मालीपुर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर हिरासत में लेकर जलालपुर कोतवाली को सौंप दिया गया। जलालपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम आशुतोष सिंह, शिशिर सिंह निवासी वनकहां सिरखिनपुर थाना अखण्ड नगर व संजीव कुमार निवासी हरपुर थाना अखण्डनगर नगर जनपद सुल्तानपुर बताया।पुलिस ने सेल्समैन विशाल की तहरीर पर 419,420,170,384,207एम बी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।