बीकापुर अयोध्या। तारुन पुलिस द्वारा हत्या के मामले में आरोपित 6 हत्या आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की है। तारुन थाने के प्रभारी निरीक्षक सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैतीकला निवासी रणवीर सिह उर्फ बन्टी सिंह का एक सुसंगठित गैंग है। छानबीन करने पर पता चला कि रणवीर सिंह गैग का लीडर है जो अपने गैंग के सदस्यों अभिषेक सिंह उर्फ ऋषभ सिंह उर्फ रिशु सिंह निवासी मदारभारी थाना भीटी अम्बेडकरनगर, सदीप गोस्वामी निवासी गोशाई का पुरवा सिहोरिया हैदरगंज, आदित्य सिंह उर्फ बिक्की सिंह निवासी रौहारी हैदरगंज, नवनीत यादव निवासी नगईपुर थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर, नितिन राना निवासी हैदरगंज, के साथ मिलकर गंभीर अपराधिक घटनाएं करके लोगों में भय पैदा करते हैं। आरोपियों द्वारा षडयन्त्र रचकर भटपुरवा थाना गोशाईगंज सुल्तानपुर निवासी शुभम यादव की 30 मई 2024 को गोली मारकर हत्या कर कर दी गई और शव को थाना क्षेत्र एमीघाट पुल के नीचे फेंक दिया गया था। जिस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध धारा 147, 148, 149, 302, 120बी, 201, 34 आईपीसी व 3/25, 5/27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के तहत कार्यवाही की गई।