Home Uncategorized डेढ़ सप्ताह से विद्युत सप्लाई न होने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र...

डेढ़ सप्ताह से विद्युत सप्लाई न होने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने उपकेंद्र का किया घेराव

0

बीकापुर अयोध्या । विकासखंड क्षेत्र के सोनखरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने विद्युत अव्यवस्था को लेकर गुरुवार सुबह विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पहुंचकर आक्रोश जताया गया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि विद्युत उपकेंद्र बीकापुर अंतर्गत सोन खरी ग्राम पंचायत में केएलके विद्युत फीडर से विद्युत सप्लाई की जाती है। गांव में लगा कम क्षमता का विद्युत ट्रांसफार्मर 12 दिन पूर्व जल गया था। इसके अलावा विद्युत केबल भी खराब हो गई है। जिसके चलते पिछले डेढ़ सप्ताह से गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में अंधेरा छाया रहता है। जबकि गांव में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना भी की जानी है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने से लोगों की जरूरी काम और बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई है। विद्युत से चलने वाले इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद हो गए हैं। कई किसानों के नलकूप भी बंद हो गए हैं। उमस और गर्मी के बीच ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत उपकेंद्र बीकापुर में स्थित विद्युत उपखंड अधिकारी के कार्यालय के सामने इकट्ठा होकर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान अवर अभियंता और एसडीओ एसडीओ विद्युत केंद्र पर नहीं पहुंचे थे। ग्रामीण कई घंटे तक विद्युत केंद्र पर बैठे रहे। बाद में ग्रामीणों द्वारा एसडीओ को मांग पत्र भी दिया गया। एसडीओ संदीप यादव द्वारा ग्रामीणों को समझा बूझकर और शाम तक ट्रांसफार्मर पहुंच जाने का आश्वासन देकर नाराजगी शांत किया गया। इस मौके पर नाराजगी जताने वालों में प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद शारिक, सैयद अब्दुल मोइन, मंसूर, अजय कुमार, छोटेलाल, जानकी, राजाराम, राम भवन, श्रवण कुमार, अमन कुमार, दुर्गेश विश्वकर्मा, रुस्तम अली, राम सवारी, गुड़िया, चंदा देवी, ग्रामीण शामिल रहे।

इस संबंध में एसडीओ संदीप यादव ने बताया कि पिछले दिनों लगातार हुई बरसात के चलते कई जगह ट्रांसफार्मर जल गए हैं। अन्य फाल्ट भी हुआ है। जिसके चलते ट्रांसफार्मर उपलब्ध न होने के कारण कुछ दिक्कत आई। शाम तक सोनखरी गांव में ट्रांसफार्मर पहुंच जाएगा और विद्युत आपूर्ति दुरुस्त हो जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version