जलालपुर अंबेडकर नगर। पुलिस की कड़ी निगरानी व सतर्कता के बावजूद भी शराब बेचने का कार्य किया जा रहा था । मुखबिर की सूचना पर मालीपुर पुलिस ने दो लोगों को अलग-अलग स्थानो से कच्ची शराब व ठेके की शराब के साथ गिरफ्तार करते हुए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। बीते गुरुवार को मालीपुर थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी हमराही विनोद प्रचेता, मनी कुमार गाड़ी चालक योगेंद्र कुमार के साथ क्षेत्र की देखभाल में निकली थी तभी मुखबिर ने सूचना दिया की एक व्यक्ति झोले में नाजायज शराब लेकर ताहापुर पोखरा पुलिया के पास बेच रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचकर उक्त आरोपी को पकड़ लिया गया जामा तलाशी के दौरान उसके पास से 30 पाउच देशी शराब व 10 सीसी अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम सत्यम जायसवाल निवासी ताहापुर थाना मालीपुर बताया मौके पर पहुंचे आबकारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने शराब को चेक किया तो पता चला कि यह शराब ठेके की है। वहीं दूसरी तरफ इस थाने के उप निरीक्षक धीरज कुमार कुशवाहा ने मुखबिर की सूचना पर सैरपुर उमरन मोड़ से एक व्यक्ति को मुखबिर की सूचना पर 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया जिसने पूछताछ में अपना नाम दिनेश कुमार निवासी सैरपुर उमरन थाना मालीपुर बताया पुलिस ने दोनों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया है।