जलालपुर अम्बेडकरनगर। विद्यालय में हुई चोरी के मामले में जैतपुर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के बर्तन को भी बरामद किया है।चोरी जैतपुर थाना क्षेत्र के उदयापुर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शनिवार की रात हुई थी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजीत कुमार यादव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था बीते शनिवार को विद्यालय बंद होने के पश्चात वह विद्यालय के कमरों में ताला बंद कर अपने घर चले आये थे। उसी रात जसवंत निवासी जैतपुर अपने दो साथियों के साथ विद्यालय पहुंचा व रसोई घर की खिड़की तोड़कर उसमें रखा भगोना को चोरी कर बाहर रखकर दूसरे कमरे का ताला तोड़ रहा था। तभी बगल में खेत की सिंचाई कर रहे किसान ने एक चोर जसवंत निवासी जैतपुर को पहचान भी लिया था जब कि दो अन्य फरार हो गये थे। मामलें में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष जैतपुर वंदना अग्रहरि ने बताया कि सोमवार को उक्त मुकदमें में वांछित जसवंत को मंगलवार को ही जेल भेज दिया गया था ।जब कि बुधवार को उक्त मुकदमें से सम्बंधित कुंदन पुत्र राजू निवासी जैतपुर व रिंकू पुत्र झेनक निवासी नेवादा कला को नेवादा चौराहा बंदीपुर मार्ग से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। दोनों के पास से चोरी का सामान एक लोहे का तवा,दो गिलास,दो कटोरी व एक अदद पैन अलमुनियम बरामद किया गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुधा यादव,हेड कांस्टेबल राम जीत यादव व कांस्टेबल अरविंद यादव शामिल रहे।