Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर एच टी लाइन के तार के नीचे कर दिया गया वृक्षारोपण

एच टी लाइन के तार के नीचे कर दिया गया वृक्षारोपण

0

आलापुर अंबेडकरनगर। आलापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में सरकार के मनसानुरूप पर्यावरण को स्वच्छ, सुंदर व सुरक्षित करने के लिए पौधारोपण का कार्य सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आ रही है। सरकार के निर्देशानुसार विभिन्न ग्रामों में पौधारोपण का काम जोर शोर से हो रहा है। पर्यावरण को स्वच्छ सुंदर और सुरक्षित करने के लिए सरकार पूरे जोर-शोर से पौधा रोपण का कार्य कर रही है और विभिन्न विज्ञापनों के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण का कार्य करने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है, लेकिन सरकार तो इस विषय पर बेहद चिंतित है लेकिन आलापुर क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के ग्राम प्रधान इस विषय पर सिर्फ खाना पूर्ति ही कर रहे हैं। वह पौधारोपण का कार्य सिर्फ वीडियो ग्राफी के माध्यम से कर रहे हैं। पेड़ कहां लग रहा है कैसे लग रहा है इस विषय पर वह बेहद लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। आलम यह है कि पेड़ हाई टेंशन तार के नीचे ही लगाया जा रहे हैं। कुछ ही महीनो में यह पेड़ ऊपर ज्यों ही ऊपर जाएगा वह हाई टेंशन तार में छू जाएगा। लेकिन ग्राम प्रधान को यह कार्य दिखाई नहीं देता है। या तो वह सोचते हैं कि आज पेड़ लगा दिया जा रहा है हो सकता है कि यह पेड़ सुख जाए। जिस तरीके से सरकार पर्यावरण के प्रति चिंतित है। यदि इस तरह से प्रत्येक गांव के ग्राम प्रधान भी जिम्मेदारी से करते तो पर्यावरण जरूर स्वच्छ और सुंदर होता। रामनगर, सरजूनगर, मदैनिया, गढ़वल, कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार ,सिंगलपट्टी, भरतपुर, कोडरहा आदि गांवो में देखा गया कि पौधारोपण का कार्य हाई टेंशन लाइट के नीचे किया गया है।

कुछ जिम्मेदार अधिकारियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह कार्य वन विभाग के द्वारा किया गया है। हमारा कार्य ग्राम सभाओं के अंतर्गत आता है यह कहकर उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version