Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अयोध्या नाला की सफाई और बारातघर निर्माण की योजना, महापौर और नगर आयुक्त...

नाला की सफाई और बारातघर निर्माण की योजना, महापौर और नगर आयुक्त ने किया दो वार्डों का निरीक्षण

0

नगर की सरकार आपके द्वार अभियान के तहत जनता से संवाद, विकास कार्यों पर दिया जोर


अयोध्या। नगर निगम की “नगर की सरकार आपके द्वार” अभियान के अंतर्गत महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने निषादराज वार्ड और माँ पाटेश्वरी वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम की टीम, दोनों वार्डों के पार्षद प्रतिनिधि अजय पांडेय और अमर निषाद के साथ मौजूद रही।

सुबह 7 बजे निरीक्षण की शुरुआत माँ पाटेश्वरी वार्ड के नये तिराहे से हुई। निरीक्षण के दौरान नाली पर रखी गई दबी पटिया को देखकर महापौर ने तुरंत उसे ठीक कराने का निर्देश दिया। तिराहे पर नाले में भरे कूड़े को देखकर नाराजगी जताई गई और मुख्य सफाई निरीक्षक को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए गए। नाले की सफाई और ढंकने की मांग को लेकर भी चर्चा हुई। पार्षद प्रतिनिधियों ने आर्मी बाउंड्री नया पुरवा से पुलिया तक नाला ढंकने की बात रखी। निरीक्षण के दौरान गलियों में सफाई और एंटी लार्वा छिड़काव की स्थिति संतोषजनक पाई गई।


डूडा के सामुदायिक केंद्र बनेगा बारातघर या चिकित्सा केंद्र


निरीक्षण के दौरान डूडा का सामुदायिक केंद्र जर्जर अवस्था में मिला, जिस पर नगर आयुक्त ने मरम्मत कराकर उसे बारातघर या चिकित्सा केंद्र में तब्दील करने के विषय में पत्राचार करने का निर्देश दिया। पंडारीवीर मंदिर और दुर्गा मंदिर के पास नियमित सफाई और लाइट की व्यवस्था कराने को कहा गया।


बारातघर निर्माण और सोलर लाइट की मांग पर मिली सहमति


काली माता चौरा के पास 5000 वर्ग फीट जमीन पर बारातघर निर्माण की मांग स्थानीय नागरिकों नीरज दद्दा, सुरजीत, पंकज, सोनू निषाद, बल्लू और अनिल सोनकर ने रखी, जिसे महापौर ने प्रस्ताव के रूप में तैयार कराने का वादा किया। निषाद नगर के शिवनगर कॉलोनी निवासी सर्वेश गुप्त की सोलर लाइट लगाने की मांग भी स्वीकार की गई।


जल संकट और सीवर की समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश


तारापुर रजौली में पेयजल संकट की ओर ध्यान दिलाया गया, जिस पर महापौर ने जलकल विभाग को पाइपलाइन दुरुस्त करने और हैंडपंप का री-बोर कराने का निर्देश दिया। सीवर के गलत कनेक्शन की शिकायत पर सुधार करने और नाली को सीवर लाइन से जोड़ने के निर्देश दिए गए।


अन्य निर्देश और घोषणाएं


  • सुलभ शौचालय की सफाई व्यवस्था की जांच

  • एक घर से पानी लेकर टीडीएस परीक्षण (470 TDS)

  • गली के कुएं पर कैनोपी और जाली लगाने के निर्देश

  • डस्टबिन और वाटर कूलर लगाने की घोषणा

  • मछलीमंडी से शौकत आरामशीन तक बड़े नाले के निर्माण का वादा

दो घंटे से अधिक चले निरीक्षण में नगर आयुक्त व महापौर ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों के लिए सुझाव भी लिए। इस मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि सोनकर, हेमंत जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, राम का घर टीम की प्रमुख एकता भटनागर, महासचिव दीपक पांडेय, रूबी, विजय लक्ष्मी सिंह और राहुल सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version