जलालपुर अंबेडकर नगर। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जलालपुर कोतवाली में आगामी त्योहारों के मद्दे नजर शांति कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान नगर की तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे । उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने लोगों से अपील किया कि आगामी दिनों में बरा वफात व विश्वकर्मा पूजा का त्यौहार है । जिसमें लोग आपस में मिलजुल कर शांति के साथ त्योहार मनाए और एक दूसरे को खुशियां साझा करें जिससे त्यौहार की मिठास बरकरार रहे। क्षेत्राधिकारी अजेय कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस हमेशा अलर्ट मोड पर है शांति व्यवस्था के तहत त्यौहार को मनाये जिससे नगर व क्षेत्र में खुशहाली बनी रहे। किसी भी नई परंपरा का का प्रयोग ना करें जिससे आपसी भाईचारावा व सौहार्दपूर्ण माहौल खराब हो। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने कहा कि हर समय जनता की सेवा में मौजूद हूं किसी भी समस्या के लिए तुरंत संपर्क करें उसका निदान त्वरित किया जाएगा। अगर कहीं कोई मामला संदिग्ध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को तुरंत दें। शांत कमेटी में मौजूद लोगों ने बिजली, पानी व साफ सफाई की मांग पर जोर दिया। इस मौके पर बिजली विभाग के किसी कर्मचारी के ना आने से बैठक में मुद्दा बना रहा जिस पर अधिकारियों ने भी एतराज जताया है। फिलहाल नगर पालिका के बड़े बाबू राम प्रकाश पांडे ने नगर में साफ सफाई व पानी के लिए पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि कहीं भी कोई समस्या नहीं आने पाएगी । इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्रा ,संदीप गुप्ता, मानिकचंद सोनी, अब्दुल रब, मेराज, एहसान रजा मीशम, इब्ने अली जाफरी, आशीष सोनी, तुफैल अहमद, मोहम्मद आमिर समेत तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे।