आलापुर अंबेडकर नगर। जहांगीरगंज विकासखंड अंतर्गत पदुपपुर बाजार जनप्रतिनिधियों और जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता की भेट चढ़ गया। बाजार में बड़ी संख्या में दुकानें है, जिनसे सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन ग्राहक जरूरत के सामान की खरीदारी करने के लिए दूर-दूर से यहां पर आते हैं। इस बाजार में लगा सौर ऊर्जा लाइट सालों से खराब पड़ी है लेकिन किसी जनप्रतिनिधि वा अधिकारी ने इसको सही करवाने के लिए पहल नहीं की। बाजार में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। दुकानदार अपनी जरूरत के हिसाब से लाइट की समस्या को हल करते हैं।
जनप्रतिनिधियों का आलम यह है कि कॉलेज और स्कूलों में धन खर्च करते हैं लेकिन चौक चौराहों पर लाइट और जल निकासी की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं।
पदुमपुर बाजार में पीडब्ल्यूडी विभाग की बनाई गई नालियों में जल निकासी न होने के कारण दुकानदारों ने अपने सामने नालियों में मिट्टी डालकर पाठ कर उसे समतल बना दिया है। इसकी वजह से हल्की सी भी बारिश हो जाए तो पूरा चौराहा जलमग्न हो जाता है, लेकिन किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान इस चौराहे पर जल निकासी की समस्या को दूर करने के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया। यह चौराहा राजनीतिक दृष्टि से भी अहम माना जाता है क्योंकि चाहे वह आजमगढ़ से कोई जनप्रतिनिधि आए चाहे गोरखपुर से आए हैं चाहे अंबेडकर नगर जिले से आए भी तो भी इस चौराहे पर उनका मान सम्मान पहले किया जाता है लेकिन किसी भी जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी का इस चौराहे पर विद्यमान लाइट की समस्या, जल निकासी की समस्या के ऊपर ध्यान नहीं गया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारियो के द्वारा क्षेत्रीय विधायक त्रिभुवन दत्त से लाइट के विषय पर बात करने पर उन्होंने जल्द ही एक बड़ी लाइट चौक पर लगवाने का आश्वासन दिया है।