बसखारी अंबेडकर नगर। अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं दूसरी घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। दोनों ही सड़क दुर्घटनाएं बीती रात्रि की बताई जा रही है। बुधवार की शाम पूराबजगोती किछौछा निवासी नौशाद पुत्र इरशाद(27) टांडा स्थित एक अस्पताल में भर्ती रिश्तेदार को खाना देने के लिए टांडा गया हुआ था।

और वापस लौटते समय गन्नीपुर के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। नौशाद हेलमेट भी नहीं लगाया था जिससे सर में गंभीर चोट लगी वह बाइक समेत सड़क के किनारे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रात्रि में कोहरा अधिक होने के कारण दुर्घटना की जानकारी किसी को नहीं हो पाई। दुसरे दिन बृहस्पतिवार की सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक व मरणासन्न अवस्था में युवक को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची बसखारी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कानूनी कार्रवाई में जुट गई। सूचना पर मौके परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। और बताएं समय से घर न पहुंचने पर देर रात तक मोबाइल पर फोन करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका। इस मामले में बसखारी पुलिस ने मृतक के परिजन के प्रार्थना पत्र पर अज्ञात चालक एवं वाहन के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं 233 पर हुई दूसरी दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। गन्नीपुर में ही नेवासे पर रह रहे मुजाहिद पुर निवासी देवीलाल मौर्य (45) देर रात बसखारी से अपने घर गन्नीपुर जा रहे थे। कि रास्ते में एन एच 233 मोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए परिजनों ने तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।जहां से गंभीर स्थिति के चलते उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। दुर्घटनाओं के संदर्भ में थाना प्रभारी निरीक्षक बसखारी जेपी सिंह यादव ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने एवं दुर्घटनाओं के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर जरूरी विधि कार्रवाई करने की बात बताई।
