जलालपुर अम्बेडकर नगर। विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एजेंटों ने डेढ़ लाख रुपये एठ लिये। तत्पश्चात ठगों ने फर्जी हवाई जहाज का टिकट देकर पीड़ित को मुंबई एयरपोर्ट भेज दिया जहां फर्जी टिकट की जानकारी होने पर मायूस होकर वापस लौट आया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एक महिला समेत तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दिया है। मालीपुर थानाक्षेत्र के सुरहुरहुर निवासी शेर बहादुर मौर्य ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि राम भरत यादव निवासी भीटी व इनका भाई रामबरन तथा शिवानी देवी निवासिनी गाजियाबाद की ओर से उसे विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपये की मांग की गयी। तीनों की झांसे मे आकर मैने पचास हजार रुपये पेटीएम के माध्यम से रामभरत के खाता में ट्रांसफर किया और एक लाख रुपया इन एजेंटों की नोयडा स्थित आफिस में रामबरन व शिवानी देवी को नगद दिया। पैसा लेने के बाद जालसाजों ने पीड़ित के व्हाट्सएप पर एक टिकट भेज कर कहा कि मुंबई एयरपोर्ट पर चले जाओ वहां टिकट दिखाने पर अन्य कागजात मिल जायेंगे। इन के झांसे में आकर जब शेर बहादुर एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों ने फर्जी टिकट बता कर उसे वापस भेज दिया। ठगी का शिकार हुए पीड़ित ने जब इन तीनों के पास फोन किया तो सभी की मोबाइल बंद बता रही थी। इस बीच पांच दिन पूर्व पता चला की तीनों में से एक आरोपी को भीटी पुलिस ने पकड़ लिया। पीड़ित शिकायत लेकर भीटी पहुंचा तो वहां बताया गया कि घटना इस थाने से सम्बंधित नहीं है तो पीड़ित मालीपुर थाना शिकायत लेकर आया तो यहां से भी पुलिस ने भीटी थाना का मामला बता कर टरका दिया। पीड़ित ने आखिर में थक कर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया। जहां पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। मालीपुर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।