जलालपुर अम्बेडकरनगर। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ एससी/ एसटी एक्ट समेत आधा दर्जन से अधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। कटका थाना क्षेत्र के नसीरपुर गांव निवासी अखिलेश कुमार ने शिकायत करते हुए कहा कि विपक्षी अबू सहमा निवासी ग्राम भियांव थाना कटका ने मेरे भाई राकेश कुमार को जो 27 अगस्त 2023 को रफीगंज बाजार घरेलू सामान लेने गए थे तभी विपक्षी अबू सहमा लगभग साढ़े आठ बजे अपने निजी ई रिक्शा जिस पर नंबर प्लेट नहीं था और सामने से टक्कर मार दिया। जिससे मेरे बड़े भाई राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल होकर मूर्छित हो गए और गिर पड़े इसके बाद विपक्षी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । बाजार के कुछ लोग घायल भाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भियांव ले गये तथा इस घटना की तहरीर पुलिस चौकी रफीगंज में दिया पुलिस ने घटनास्थल से वाहन को बरामद किया। भाई के गंभीर चोट को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां पर इलाज के दौरान गंभीर हालत होती चली गई जिसे जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज अंबेडकर नगर को रेफर कर दिया जहां पर हालत गंभीर बनी रही जिसे देखते हुए वहां के डॉक्टरों ने भी लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया । परंतु भाई की हालत में भी सुधार नहीं रही इलाज में व्यस्त होने के कारण चार सितम्बर 2023 को कटका थाना अध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया परंतु वहां भी कोई कार्यवाही नहीं की गई भाई के होश में आने के बाद बताया कि विपक्षी ने जाति सूचक शब्दों से अपमानित करते हुए गालियां दी और देखने की धमकी दिया । इसकी शिकायत रजिस्टर्ड डाक से पुलिस अधीक्षक से की गई इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। तत्पश्चात पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जहां न्यायालय के आदेश पर एससी /एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।