अम्बेडकर नगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष/मंडल अध्यक्ष अयोध्या अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर सद्स्यता अभियान चलाया गया।
संघ द्वारा आरडीआरके इंटर कॉलेज सिसानी जाफरगंज,संत जोसेफ कॉलेज खड़वा नगवा,मोतीलाल इन्टर कॉलेज मालीपुर , बाबा बरुआ दस इंटर कॉलेज परुइया आश्रम, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुरहूरपुर, एन डी इंटर कॉलेज जलालपुर,जनता इंटर कॉलेज बड़ागांव आदि का दौरा कर सदस्यता अभियान चलाया गया। विभिन्न शिक्षक समस्याओं को लेकर 18जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर आयोजित धरने में भरी संख्या में पहुंच कर धरने को सफल बनाने का आह्वान किया गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन की प्रमुख मांगे, पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना, तदर्थ शिक्षकों का विनियमिती करण,एनपीएस को अद्यतन अपडेट करना,आमेलित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की 2004के पूर्व के विज्ञापन को देखते हुए पुरानी पेंशन योजना में शामिल करना है। इसके अलावा राज्य कर्मचारियों की भांति माध्यमिक शिक्षक को भी राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सीय सुविधा प्रदान करना, आठवा वेतन आयोग का अति शीघ्र गठन किया जाना है। इस दौरान वरिष्ठ पदाधिकारी संजय तिवारी,संजय वर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह व पवन जायसवाल आदि मौजूद रहे।