जलालपुर अम्बेडकर नगर। जलालपुर नगर स्थित शनिवार को प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर के पश्चिम तरफ का सौन्दर्यीकरण कराए जाने के पश्चात जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने पहुंचकर फीता काटकर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए माथा टेका । नगर का यह प्राचीन मंदिर बहुत दिनों से दयनीय हालात से जूझ रहा था जिसका सौन्दर्यीकरण कराया गया। इस मौके पर उपजिला अधिकारी पवन कुमार जायसवाल तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव क्षेत्राधिकार अनूप कुमार सिंह कोतवाल संतोष कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे । इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता ,संजीव मिश्रा, केशव प्रसाद श्रीवास्तव, आनंद मिश्रा, देवेंद्र खेतान दिलीप खेतान, मनोज पांडे, दीपक गोयल, शिवराम मिश्रा समेू तमाम स्थानीय व भक्तगण मौजूद रहे।