जलालपुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र जैतपुर के एक गांव की कक्षा 12 की विद्यालय जा रही छात्रा को उसकी सहेली के साथ गांव के ही एक युवक द्वारा विद्यालय छोड़ने की बात कह कर बाइक पर बैठा लिया तथा विद्यालय ना ले जाकर अंबरपुर हाईवे के निकट (गोरखपुर एक्सप्रेसवे) के पास ले गया उसकी सहेली बाइक से कूद कर भागी जबकि वह छात्रा को वह चार पहिया वाहन में जबरदस्ती बैठाने लगा । विरोध जताने पर तथा शोर मचाने पर उसे छोड़ दिया। विद्यालय पहुंच कर उस छात्रा ने पूरी घटना बताई। विद्यालय द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गई , परिजन पहुंचे छात्रा का भाई उसे घर ले गया। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गोविंदा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दिया । इस संबंध में जैतपुर थाना अध्यक्ष वंदना अग्रहरि ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।